बीजापुर । शुक्रवार 22 दिसम्बर को बंद से पहले नक्सलियों ने बीजापुर जिले में उत्पात मचाया हुए एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था । इसी बीच नक्सलियों ने यहां आत्मसमर्पित नक्सली छोटू कुरसम का बीती रात आरोपियों ने अपहरण किया और उसे मौत के घाट उतार दिया है। मृत जवान का नाम छोटू कुरसम है। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गोरना-मनकेली मार्ग पर फेंक दिया है।यह मामला बीजापुर थाना क्षेत्र का है।
read more : CG Naxalite Breaking : नक्सली मुठभेड़ में गोली लगने से ग्रामीण ने तोड़ा दम, DKS हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम 07:30 बजे जिला बीजापुर मनकेली गांव के निवासी छोटू कुरसम का परिचित सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाने एम्बुलेंस गाड़ी लेकर गांव की ओर जा रहा था. तभी गोरना गांव के समीप छोटू कुरसम के चाचा राजू कुरसम और 4 उनके अज्ञात साथियों ने एम्बुलेंस को रोककर छोटू कुरसम को अपने साथ ले गए. छोटू कुरसम को चाचा राजू कुरसम और उसके साथियों ने रात में गला रेतकर हत्या कर शव को गोरना गांव के समीप रोड पर फेंक दिया।
नक्सलियों ने 22 दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान किया
बीजापुर जिले के ग्राम मद्देड़ से करीब 8 किमी दूर सोमनपल्ली में लगे एक मोबाईल टॉवर को नक्सलियों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियान रात को आग के हवाले कर दिया था । साथ ही 22 दिसम्बर को बंद को लेकर यहां पोस्टर पर्चे भी फेंके । ज्ञात हो कि नक्सलियों ने 22 दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान किया था ।