कोरबा। CG NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दीपिका क्षेत्र में गांधीनगर सिरकी रेल साइडिंग के पास 11 हजार वाल्ट के करंट के सम्पर्क में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय स्तर पर उपचार देने के बाद पीड़ित को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited) की प्राइवेट साईडिंग के नजदीक यह हादसा हुआ जिसमें झाबर निवासी शिवराज यादव झुलस गया। बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन पर चढ़कर अवैध रूप से कोयला निकाल रहा था। वैगन के काफी करीब से ही रेलवे के इलेक्ट्रीफाइड सिस्टम का केबल गया हुआ है, जिसमें 11000 वोल्ट का करंट प्रवाहित होता है। इसी बिजली के माध्यम से रेलवे अपनी गाड़ियों का संचालन करता है। हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने के साथ शिवराज बुरी तरह से झुलस गया। उसके शरीर के काफी हिस्से पर इसका असर पड़ा। मामले की जानकारी होने पर रेल अमले ने संज्ञान लिया और आनंन फानन में पीड़ित को अस्पताल भिजवाने की कार्रवाई की। वहां जरूरी चिकित्सा देने के साथ पाया गया कि युवक की स्थिति गंभीर है, इसलिए उसे कुछ देर के बाद हायर सेंटर्स के लिए रेफर कर दिया गया।
बता दें कि कोयला लोड मालगाड़ियों से चोरी करने के कारण इससे पहले भी अप्रिय घटनाएं हो चुके हैं और संबंधित लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। लगातार सामने आ रहे मामलों के बावजूद अगर कोई समझने को तैयार नहीं है तो साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड आखिर कर ही क्या सकता है।