हमास के साथ जारी जंग के बीच एक इजरायली जहाज को हिंद महासागर में निशाना बनाया गया है. समाचार एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला शनिवार (23 दिसंबर) को एक संदिग्ध ड्रोन से हुआ, जिससे इजरायली व्यापारिक जहाज क्षतिग्रस्त हो गया है
read more: CG Naxal Attack : नक्सलियों ने आज फिर किया IED ब्लास्ट, चपेट में आने से एक जवान घायल
बताया जा रहा है कि गुजरात के वेरावल तट से 200 नॉटिकल मील की दूरी पर यह ड्रोन हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि इजरायल से इस जहाज का संबंध था और भारत आ रहा था। हूतियों ने ऐलान किया था कि वे इजरायल से जुड़े किसी भी जहाज को निशाना बनाएंगे। अब भारतीय तट पर ड्रोन हमले के बाद इसका शक हूतियों की ओर जा रहा है। इस हमले की अभी जांच की जा रही है। इस जहाज को पूरी सावधानी के साथ आगे की यात्रा को पूरा करने के लिए कहा गया है।
भारत ने अदन की खाड़ी में तैनात किए युद्धक जहाज
भारत आ रहे जहाज पर ड्रोन हमले के बाद उसमें आग लग गई। इससे पहले इजरायल के हमले का विरोध कर रहे यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक जहाज का अपहरण कर लिया था। यही नहीं हूतियों ने लाल सागर में कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं जिससे कई जहाजों को नुकसान पहुंचा है। हूतियों को ईरान का खुला समर्थन हासिल है और वे हमास के समर्थन में लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। इससे दुनिया के इस सबसे व्यस्त व्यापारिक मार्गों में शामिल समुद्री रास्ता अब संकट में आ गया है। यही वजह है कि कई कंपनियां अब अफ्रीका के रास्ते व्यापार कर रही हैं। इसमें बहुत खर्च आ रहा है।