मध्यप्रदेश के उमरिया के बांधवगढ टाइगर रिजर्व की एसडीओ रैंक की फीमेल डॉग बैली की मौत हो गई। बैली का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। डॉग बैली का जन्म मार्च 2017 में हुआ। डॉग बैली बांधवगढ टाइगर रिजर्व में रहकर लगातार अपराधों मे रोकथाम और अपराधियों को पकड़वाने में मदद कर रही थी। डॉग बैली का प्रशिक्षण राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर, ग्वालियर में हुआ था। डॉग बैली की उम्र 6 वर्ष थी।
बैली ने बांधवगढ टाइगर रिजर्व में 86 वन्य प्राणियों के अपराधों को पकड़वाने के साथ 101 अपराधियों को गिरफ्तार करवाया। बैली रुटीन ड्यूटी में लगी हुई थी। बीस दिसंबर को अचानक गिर जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। राजकीय सम्मान से डॉग बैली का अंतिम संस्कार किया गया। प्रभारी रंजन सिंह परिहार ने बताया कि इलाज के दौरान बैली की मौत हो गई। बैली रुटीन ड्यूटी में लगी हुई थी।