बुरहानपुर। MP NEWS : देश प्रेम किसान परिवार में जन्मे पीएम नरेंद्र मोदी के खेती को लाभ का धंधा बनाने के मूल वाक्य से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम दापोरा के युवक ने अमेरिका में आईटी कंपनी की ढाई करोड़ की सालाना पैकेज की नौकरी को छोड़कर अपनी ही एक एग्रो कंपनी बनाई, और अब 1000 लोगों की केले की फसल अरब देशों में निर्यात किये जा रहे है। जिससे किसानों को अच्छे दाम मिल रहे है। पीएम मोदी के स्टार्टअप योजना (PM Modi’s startup scheme) में शुरू की गई यह कंपनी दो सालों में खड़ी होकर लाखो रूपए का जीएसटी भुगतान कर रही है। किसान परिवार के सफल युवक कहना है कि भारत कृषि प्रधान देश है, हमारी खेती किसानी को तकनीक प्रबंधन और बिचौलियों से छुटकारा दिलाकर कृषि को लाभ का धंधा बनाया जा सकता है, किसान परिवार के युवाओं को इस क्षेत्र में आना चाहिए।