दमोह जिले के पथरिया नगर की जल समस्या के समाधान को लेकर विधायक लखन पटेल रविवार को स्वयं कमान संभालने के साथ नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों वह जनप्रतिनिधियों के साथ दिनभर सक्रियता दर्ज कराते हुए नजर आए।
पथरिया से नवनिर्वाचित विधायक लखन पटेल ने अपने दूसरे कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की पहल प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के पहले ही शुरू कर दी है। पथरिया नगर की जल समस्या और सफाई को लेकर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को 2 दिन पहले बैठक में फ़टकार लगाने के बाद रविवार को सुबह विधायक लखन पटेल नगर परिषद सीएमओ तथा कर्मचारियों के साथ सुबह 10 बजे पहुँचे शाम 4 बजे तक सुनार नदी पर रुके और कर्मचारियों से स्वयं बैठकर काम कराया। विधायक लखन पटेल ने बताया कि 2 वर्ष पहले स्थायी एनीकेट व्यवस्था भारी बारिश के चलते फेल हो गयी थी, जिससे नगर वासियों को सर्दियों और गर्मियों में परेशानी हो रही थी, आज हम सभी शासन-प्रशासन के लोग मिल कर पेयजल की समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें निश्चित सफलता मिलेगी। आगामी समय में स्थायी व्यवस्था को लेकर भी प्रयास प्रारम्भ हो चुके हैं। फिलहाल नगर में सुचारू व्यवस्था पुनः प्रारंभ हो सके इसके लिए युद्ध स्तर पर काम जारी हैं।