इंदौर। कनकेश्वरी धाम में 25 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे। वे हुकमचंद मिल के मजदूरों और उनके स्वजन से संवाद भी करेंगे।
25 दिसंबर को आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुकमचंद मिल के तीन हजार से ज्यादा मजदूर और उनके स्वजन शामिल होंगे। मजदूर नेता नरेंद्र श्रीवंश ने बताया कि आयोजन मिल क्षेत्र में होने से शामिल होने वाले मजदूरों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
427 करोड़ रुपये के कार्यों की मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री कनकेश्वरी धाम में आयोजित कार्यक्रम में ही इंदौर जिले के लिए प्रस्तावित 427 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे। इनमें मेडिकल कालेज की एप्रोच रोड, म्यूजियम, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों सहित कई सौगात शामिल हैं। जिला प्रशासन की पहल पर दिव्यांगों को दी जाने वाली 150 से ज्यादा रेट्रोफिटिंग बाइक भी पात्रों को सौंपेंगे।
प्रधानमंत्री 12 से 12.30 बजे के बीच जुड़ेंगे
अधिकारियों के मुताबिक, कार्यक्रम सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगा। हालांकि प्रधानमंत्री इसमें दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच जुड़ेंगे। वे हुकमचंद मिल के मजदूरों और उनके स्वजन से वर्चुअली संवाद करेंगे।