चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 08:26 बजे से 09:46 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 25 दिसंबर का राशिफल।
मेष – मेष राशि के जातक अपने पुराने मित्र से मुलाकात करेंगे एवं आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे तो रास्ते मिलेंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाना आपके लाभकारी रहेगा एवं वर्तमान स्थिति ऐसा लड़ने में आपका सामर्थ्य पड़ेगा। नारायण कवच का पाठ करें। शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को कोई भी संपत्ति खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए एवं कागजात संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए तो उचित रहेगा। भविष्य की मंगल कामना के लिए अथक प्रयास कीजिए लाभ प्राप्त होंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें। शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातक घर परिवार के विवाद से दूरी बनाकर रखें तथा अपने काम में ही मन लगाएं उचित रहेगा। युवा वर्ग को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बनेंगे तथा नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर भी मिलेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें। शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को स्वयं पर विश्वास रखना चाहिए तथा बड़े से बड़े प्रोजेक्ट लेना चाहिए, आवश्यक रूप से सभी काम संपूर्ण होने के योग हैं। परिवार संबंधी विवाद को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे थी त तथा आपके हाथ में अच्छे फैसले होंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आपसी विवाद के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है, जिसके लिए आप किसी बड़े व्यक्ति से सहायता ले सकते है। लंबी दूरी की यात्रा कीजिए एवं पुराने मित्र से भेट कीजिए उचित रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पिंक एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को पति-पत्नी के संबंधों में लाभ मिलने से प्रसन्नता बढ़ेगी एवं किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात भी आपके जीवन में नया मोड़ लेकर आएगी एवं पदोन्नति के अवसर को प्रस्तुत करेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 2
तुला – तुला राशि के जातकों का व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा आर्थिक उन्नति होने के योग हैं। पुराने चल रही परेशानियों से भी निजात प्राप्त होगा एवं बिगड़ी हुई चीजों में सुधार के योग बनेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
वृश्चिक – आपको अपने दिनचर्या को बदलना चाहिए जरूरी काम पहले निपटा लेना चाहिए ठीक रहेगा। मानसिक शांति मिलने के योग हैं तथा आज बड़े इन्वेस्टमेंट करने के लिए योग बनेंगे, जिससे आप तनावमुक्त महसूस करेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातकों को बिना प्लानिंग से कोई भी काम नहीं करना चाहिए तथा अपने काम में ही मन लगाना चाहिए। अध्ययन कर रहे युवाओं को खासा लाभ मिलने के योग हैं तथा सफलता के रास्ते मिलेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुगर में काला एवं शुभ अंक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने कामकाज में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, जिससे आपका भाग्य देव बन सकता है। समय पर काम करने से भी आपके अधिक काम निपट जाएंगे तथा आपको अपने मन की शांति प्राप्त होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग ऑरेंज एवं शुभ अंक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का राजनीतिक मामलों में उतार-चढ़ाव चलेगा एवं ना चाहते हुए भी लंबी दूरी की यात्राएं हिंदी जो आपके स्वास्थ्य को खराब करेगी इसलिए बाहर का खान-पान ना लेवे तथा हेल्दी फूड खावे उचित रहेगा। हम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातकों का व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा आर्थिक उन्नति होने के योग हैं। पुराने चल रही परेशानियों से भी निजात प्राप्त होगा एवं बिगड़ी हुई चीजों में सुधार के योग बनेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8