रतनपुर। CG BREAKING : बिलासपुर जिले के रतनपुर में कोटा थाना में पदस्थ आरक्षक ने एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर युवक को बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही बिलासपुर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया।
दरअसल कोटा थाना में पदस्थ आरक्षक कोटा नाका चौक के पास कोटा निवासी कलमजीत उर्फ विक्की अजमानी पिता रविन्द्र सिंह 34 वर्ष पर लकड़ी के बत्ता से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में विक्की के सिर व पैर में गंभीर चोट आई है।गंभीर रूप से घायल विक्की को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर हॉस्पिटल रिफर कर दिया है।
परिजनों ने घटना के बाद कोटा थाना पहुचकर आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। कोटा थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी एस पी, एडिशनल एसपी ग्रामीण व कोटा SDOP को मामले की दी, जिसके बाद कोटा SDOP सिद्धार्थ बघेल ने उच्च अधिकारियों को सारी जानकारी दी। जिसके बाद बिलासपुर एसपी द्वारा तत्काल आरक्षक रवि श्रीवास को निलंबित कर दिया है। घायल युवक कमलजीत उर्फ विक्की अजमानी का सिम्स बिलासपुर में इलाज जारी है।