मोहम्मद नासिर. बिलासपुर : CG NEWS : जिले के ग्राम बसिया में करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि, युवक बकरियों के लिए चारा तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था, इस दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। सिरगिट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो इनामी समेत 3 नक्सली ढेर, हथियार बरामद
33 केवी हाई टेंशन तार के चपेट में आने से झुलसा युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम बसिया निवासी बैजू यादव सोमवार की सुबह बकरी चराने खेत की ओर निकला था, तभी बकरियों के लिए पेड़ से चार तोड़ते हुए वहां से मात्र 12 फीट की ऊंचाई से गुजर रहे 33 केवी हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया, जिससे बैजू की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, बिजली विभाग बगैर मापदंड के 33 केवी के तारों को मात्र 12 फीट की ऊंचाई पर ही तानकर छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग को माना है और विभाग के ऊपर कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन से लेकर मंत्रालय तक जाने की बात कही है।