तिल्दा नेवरा। CG NEWS : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बलौदाबाजार के विधायक टंकराम वर्मा का मंत्री बनने के बाद पहली बार शहर आगमन हुआ।तिल्दा नेवरा शहर की प्रवेश सीमा से उनका स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात नगर के गांधी चौक तक चलता रहा। सर्वप्रथम अग्रवाल ऑटो के सामने शिव महापुराण समिति के आयोजक घनश्याम अग्रवाल एवं राइस मिल एसोसिएशन संघ के सचिव रमेश रिंकू अग्रवाल के नेतृत्व में मंत्री का आतिशी स्वागत कर उसे लड्डुओं से तौला गया काफिला नेवरा तुलसी पंहुचा ,जहां से बाजे गाजे के साथ आभार रैली का शुभारंभ हुआ। रैली के आगे यादवो की टोलियां नाचते चल रही थी,टोलियों के बीच मंत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभी का आभार व्यक्त करते हुए चल रहे थे।
तुलसी के सरपंच गुलाब यदु एवं पंचों ने मंत्री का आतिशी स्वागत करते हुए उसे फूल मालाओं से लाद दिया गया, और तराजू में बिठाकर धान से तौला गया, सासाहोली पहुंचे जहां उसका दूध से तौलकर स्वागत किया गया, गेस्ट हॉउस में हाई टेक पावरएंड स्टील लिमिटेड -महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड संभव स्पंज एवं पावर लिमिटेड के संचालक एवं अधिकारियो ने मिल कर मंत्री को शुभकामनाये दी यहां से पुनःरैली निकाली गई, जो खूबचंद बघेल चौक दीनदयाल चौक दुर्गा मंदिर के पास केशरवानी मुहल्ले में राधा कृष्णा मंदिर में आशीर्वाद लिया एवं मंत्री जी का स्वागत किया गया। वहां से हेमू कॉलोनी चौक, सिंधी कैंप होते हुए झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां सिंधी समाज के द्वारा मंत्री का जोरदार स्वागत कर मिठाइयां बांटी गई। अग्रसेन चौक ,नेवरा ,होते हुए गाँधी चौक अनिल अग्रवाल और नगर पालिका उपाध्यछ विकास सुखवानी के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे भाजपा के वरिष्ठ कर्यकर्ता ,पार्षद गण ,एवं आम जनता भारी संख्या में मंत्री का स्वागत किये। इस बीच कई जगहों पर मंत्री का स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया, गांधी चौक पर अलग-अलग समाजों के द्वारा स्टॉल लगाकर मंत्री जी का स्वागत किया गया। यहां रैली के समापन के पश्चात मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की प्रदेश सरकार 25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिन पर किसानों को बोनस का भुगतान करने जा रही है, जल्द ही महतारी वंदन योजना भी प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मोदी जी की गारंटी के तौर पर जो वादे किए वे सारे के सारे वादे निभाए जाएंगे।