प्रदेश में हो रहे लगातार धर्मांतरण के खिलाफ काम करने वाले दिलीप सिंह जूदेव जिन्होंने ‘घर वापसी’ नामक अभियान चलाया जिसको भारी समर्थन मिला। इस अभियान के अन्तर्गत ऐसे हजारों लोगों को पुनः हिन्दू धर्म में वापस लाया गया जो ईसाई मिशनरियों के प्रभाव में आकर पहले ईसाई बन गये थे। अब इस अभियान को उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आगे ले जा रहे है। इसी कड़ी में आज कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में धर्म सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख एवं धर्म सेवा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो कर धर्मांतरित 101 परिवारों के पांव धोकर हिंदू धर्म में घर वापसी कराएंगे। “घर वापसी” कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से होने वाला है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जिस तरह से घर वापसी का अभियान जोरों शोरों से चला रहे हैं, उनमें उनके पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की छवि नजर आने लगी है, वहीं दूसरी ओर धर्मांतरण कराने वाले लोग चिंतित नज़र आ रहे है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रबल प्रताप सिंह कोरबा पहुंचे, इस मौके पर यादव समाज से बृजेश यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और घर वापसी अभियान के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है।