रायपुर : Sports News : ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा गोंडवाना कप मेंस वुमेन्स ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट (All India Tennis Tournament) का आयोजन 25 से 29 दिसम्बर तक किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट नव निर्मित इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में आयोजित किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Cabinet Expansion : साय कैबिनेट का हुआ विस्तार, विष्णु के 9 योद्धाओं को राज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ, ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने दी बधाई
इस स्पर्धा के मेन ड्रॉ के पहले दौर के मैच मान केशरवानी यूपी ने प्रद्युम्न तोमर महा. को 6-2’6-3 , तुषार शर्मा यूपी ने उत्कर्ष मिश्र छह को 6-1,6-2,रतुल महत्ता बंगाल ने अथर्व बिराजदार महा को 4-6,6-2,7/5 से, हेमन्त कुमार यूपी ने वरुण तिवारी छग को 6-3,6-3 से,नीरव शेट्टी महा ने सजल केशवानी यूपी को 6-3,6-2 से, अथर्व राज बलानी छग ने आदित्य कोठारी दिल्ली को 6-3,6-1से, इमोंन भट्ट छग ने दिग्विजय सिंह मप्र को 6-1,6-2 से, वअरुण धांधूकिया गुजरात ने परमचंद्र महा को 6-1,6-1से, आनन्द गुप्ता यूपी ने दर्शित जैन छग को 6-0,6-1से, कहिर समीर वारीक महा
ने हरनीत खनूजा को 6-0,6-0 से, शौर्य मानिक छग ने धीरज रेड्डी तेलंगाना को 6-3, 5-7,6-3से, वासु गुप्ता यूपी ने प्रज्वल एस वी कर्नाटक को 2,6-0से, नमन शर्मा दिल्ली ने ऋषि राज केसरी यूपी को 7-6,6-3से, राज जितेंद्र बागड़ी महा ने गिरीश चौगुले महा को6-2,6-1से, यश चौरसिया दिल्ली ने विजयचंद्र अय्यर को छग 6-0,6-0से, हराकर दूसरे दौर में पहुंचे।
वहीं वुमेन्स सिंगल्स प्रथम दौर में-
गमया गुप्ता पंजाब ने को रूमा करन बंगाल को 6-0,6-0से, एकता इंग्ले महा ने पुरवा सिंह मप्र को 6-1,6-2से, पाखी भट्ट छग ने छवि शेषाद्रि हरियाणा को 6-1,6-1से, एवम दुसरे दौर के मैच में अदिति रावत हरियाणा को इशिका मिंज मप्र से वॉकओवर, ब्रेशना खान बंगाल ने साक्षी मिश्रा छग को 6-1,6-2,जिज्ञासा नारसिंघनी राजस्थान ने अन्मया दुबे छग को 6-1,6-1 मैथिली मोथे महा ने अशिमता मित्रा बंगाल को 6-2,6-4,ऋचा चौगुले महा ने निकांशी चौरसिया कर्नाटक 6-0 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस स्पर्धा के आयोजन में पी डब्ल्यू डी छग शासन एवम खेल विभाग का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है, इस स्पर्धा के आइटा सुपरवाइजर ओड़िसा के व्हाइट बेज रेफ़री प्रबीन नायक है, टूर्नामेंट डायरेक्टर छग टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) हैं, वहीं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है।