जांजगीर। जांजगीर होटल ड्रीम पाईंट के सामने चांपा रोड में देर रात्रि तक सीमा से ज्यादा तीव्र आवाज में डीजे साउंड बजाने वाले संचालक के खिलाफ कार्यवाही की गई. डीजे साउंड सिस्टम को जप्त किया गया
read more : CG BREAKING : टाईल्स अनलोड करने के दौरान बड़ा हादसा, दबने से दो मजदूरों की मौत, गांव में पसरा मातम
डीजे संचालक का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी चेक किया जा रहा
डीजे संचालक का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी चेक किया जा रहा है यदि पूर्व में कोलाहल अधिनियम का अपराध पाया जाता है तो डीजे साउण्ड की राजसात कार्यवाही के लिए भी विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जावेगाजिला पुलिस द्वारा देर रात्रि में डीजे बजाने एवम अत्यधिक आवाज में डी.जे. बजाने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में जांजगीर पुलिस को दिनांक 24.12.23 को रात्रि में सूचना मिला की जांजगीर होटल ड्रीम पाईंट के सामने चांपा रोड में देर रात्रि तक सीमा से अधिक बहुत ही तेज अवाज में डीजे बजाया जा रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर पाया गया कि दीपक सिंह चंदेल द्वारा देर रात्रि में डीजे साउण्ड अत्यधिक आवाज में बजा रहा था जिसके विरुद्ध थाना जांजगीर में इस्तगाशा क्रमांक 07/2023 धारा 6, 10 छ.ग. कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर डीजे साउण्ड सिस्टम को जप्त किया गया है।
बता दे कार्यवाही में निरी. अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।