श्योपुर में पिछले दिनों कूनों नेशनल पार्क से लापता चीता एमपी की सीमा से बाहर निकलकर राजस्थान के केलवाड़ा इलाके के जंगल में पहुंच गया। जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा देर शाम ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है और उसे पिंजरे के द्वारा वापस कूनों लाया जा रहा है।
अग्नि चीता को उसके भाई वायु चीता के साथ पिछले दिनों कूनों नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बड़े से खुले जंगल में रिलीज किया था, इसके अगले दिन ही वह वायु चीता से बिछड़कर कराहल आवदा के बीच जंगल में पहुंच गया था, पिछले तीन से चार दिनों से उसकी लोकेशन इसी इलाके में थी, वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी, चीता लगातार राजस्थान की ओर बढ़ रहा था। जिसे लेकर यह आशंका जताई थी कि वह राजस्थान सीमा में प्रवेश कर सकता है और अगर ऐसा हुआ तो उसे ट्रेंकुलाइज किया जाएगा। चीता अग्नि राजस्थान के केलवाड़ा इलाके के जंगल में प्रवेश कर गया जिसे वन विभाग के अमल के द्वारा ट्रेंकुलाइज करके अब कूनो नेशनल पार्क वापस लाया जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ के द्वारा चीते के राजस्थान सीमा में पहुंचने और उसे ट्रेंकुलाइज करके कूनो नेशनल पार्क वापस लाने की पुष्टि की गई है।