रायपुर। SPORTS NEWS : ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा गोंडवाना कप मेंस वुमेन्स आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 29 दिसम्बर तक नव निर्मित इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में किया जा रहा है।
इस स्पर्धा के आयोजन में पी डब्ल्यू डी छग शासन एवम खेल विभाग का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है इस स्पर्धा के आइटा सुपरवाइजर ओडिसा के व्हाइट बेज रेफ़री प्रबीन नायक है टूर्नामेंट डायरेक्टर छग टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवम टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है।
बुधवार 27-12-2023 आज के मैचेस के परिणाम
मेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल दौर में मांन केशरवानी यूपी 1 ने हेमन्त कुमार यूपी को 6-3,6-3 से,
नीरव शेट्टी कर्नाटक ने इमोंन भट्ट छग को 6-2,6-3 से हराया,
कहिर समीर वारीस महा,ने आनंद प्रकाश गुप्ता यूपी को 6-1,6-0 से,
यश चौरासिया दिल्ली ने नमन शर्मा दिल्ली को 6-1,,6-1से, हराकर सेमि फायनल में प्रवेश किया
महिलाओं के एकल् के क्वार्टर फायनल में
अदिति रावत हरियाणा ने फर्स्ट सीड तानिया सराई गोगुलमुंडा तेलंगाना को 6-3,6-3से,
ब्रेशना खान आसाम ने जे नारसिंघनी राजस्थान को 7-6(3),7-5से,
मैथिली मोथे महा. ने स्निग्धा पतिबन्दला आसाम को 6-3,,6-2से,
सिरी मंजूनाथ पाटिल ने ऋचा चौगुले महा.को कर्नाटक को 6-1,6-3 हराकर सेमि फायनल में प्रवेश किया।
मेंस डबल्स के क्वार्टर फायनल में
हेमन्त कुमार एवम नीरव शेट्टी ने उत्कर्ष मिश्र एवं असवजीत साहा को 6-2,6-3 से,
कहिर वारिस एवम आनंद गुप्ता ने वसु गुप्ता एवम आर बागड़ी को 6-1,6-1से,
तुषार मंडलेकर एवम शौर्य मानिक ने अथर्व राज बालानी एवम इमोंन भट्ट को 6-1,6-1से ,
धीरज रेड्डी एवम पी तोमर ने मांन केशरवानी एवम एस केशरवानी को 6-3,6-3 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया कल इस स्पर्धा के सेमीफाइनल मैच प्रातः 9,30 बजे से इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में खेले जाएंगे।