नारायणपुर : CG BIG NEWS : नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिली है, जवानों ने पूर्व में आगजनी, IED विस्फोट और हत्या की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम ने नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना स्वीकार किया।
इन्हें भी पढ़ें :CG BREAKING : गन्ने की खेत में लगी भीषण आग, 50 से 60 एकड़ फसल जलकर खाक, किसानों को लाखों का नुकसान
नक्सल बैनर और पर्चा बरामद
पूछताछ में उन्होंने बताया कि 16 मार्च 2023 को माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम मुरहापदर में मोबाईल टॉवर में आगजनी और कुंदला-सोनपुर मार्ग में पेड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध की घटना व मार्च 2022 में ढोढरीबेड़ा नाला के पास सुरक्षा बल पर IED विस्फोट कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें आईटीबीपी के 1 सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गये थे। इस दोनो घटनाओं पर थाना सोनपुर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्व किया गया था।
वहीं आरोपी के कब्जे से नक्सल बैनर और पर्चा बरामद हुआ है, उक्त दोनों मामलों में आरोपी गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार नक्सल सहयोगी-
गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम निवासी गाड़ावाही