कांकेर। CG NEWS : जिला मुख्यालय के शासकीय शराब दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सटर तोड़कर करीब 11 लाख रुपए नगदी रकम चोरी कर ली है, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है, सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दुकान के पास नजर आ रहे है जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है। जांच के दौरान कई संदिग्ध बाते भी सामने आई है, जिस लॉकर में शराब बिक्री की रकम रखी गई थी उसकी चाबी लॉकर में ही फंसी हुई थी वही रोजाना बिक्री की रकम दुकान बंद होने के बाद थाना में जमा करवानी होती है लेकिन कल ये रकम दुकान में ही छोड़ दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक बीती रात अज्ञात लोग शासकीय शराब दुकान का सटर तोड़कर अंदर घुस गए और लॉकर में रखी रकम 10 लाख 59 हजार रुपए लगभग समेत देशी और विदेशी दोनो दुकानों के काउंटर में रखी रकम भी लेकर फरार हो गए। चोरों ने शराब दुकान के गार्ड का कमरा भी बाहर से लॉक कर दिया था। संदेह की बात ये भी है कि शराब दुकान में 3 गार्ड होने के बाद भी एक भी सुरक्षा में तैनात नही था। पुलिस फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।