भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । गुना से आरोन जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक घटना में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
read moreL: Janjgir -Champa:अंतर जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में जगह बनाने पर कलेक्टर ने किया सम्मानित
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए है तो वहीं आज वे गुना जाकर मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर सीएम मोहन भोपाल से साढ़े नौ बजे गुना के लिए रवाना होंगे।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख भी जताया है साथ ही साथ जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मृतकों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जानी चाहिए. इस संबंध में परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं।