विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर के और फिर मंत्री बने भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार यानि 28.12.2023 को अपनी ज़िम्मेदारी छोड़ते हुए महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात भी की, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया।
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म “एक्स” पर दी। उन्होंने लिखा, “आज मै भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुसार मैंने महासचिव पद से इस्तीफा देते हुए उन्हें सौंप दिया।” विजयवर्गीय ने आगे कहा, “मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 वर्ष तक पहले अमित शाह फिर जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में देश के अलग-अलग स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया।”