Qatar Dahra Global Case: कतर भारतीय नौसेना ( Indian sailors ) से जुड़े 8 पूर्व अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है, कतर के एक अदालत ने पूर्व नौसैनिकों की फांसी की सज़ा पर रोक लगा दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) ने कहा है कि, भारतीय नौसेना से जुड़े 8 पूर्व अधिकारियों की फांसी की सज़ा कम कर दी गई है. आगे विस्तृत फ़ैसले का इंतजार है.
इन्हें भी पढ़ें : BREAKING : भारतीय नौसेना के 8 पूर्व जवानों को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
इन अधिकारियों को हुई सजा
Qatar Dahra Global Case जिन भारतीय नौसैनिकों को सजा सुनाई गई है, उनमें रिटायर्ड कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक रागेश शामिल हैं. ये सभी अफसर डहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज़ एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम कर रहे थे. ये एक प्राइवेट कंपनी है, जो कतरी सेना के जवानों को ट्रेनिंग और इससे जुड़ी मदद प्रदान करती है.
Contents
आरोप क्या है?
Qatar Dahra Global Case कतर में स्थित अल दाहरा कंपनी (Al Dahra Company) में काम करने वाले आठों भारतीयों पर कथित तौर पर जासूसी करने का आरोप है. हालांकि अधिकारिक तौर पर कतर ने आरोपों को लेकर कुछ नहीं कहा है.