रायपुर : CG Purchased Paddy : राज्य में एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी अनवरत् रूप से जारी है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2024 जारी रहेगा। राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 13 लाख 34 हजार 119 किसानों से 63 लाख 22 हजार 32 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 14 हजार 33 करोड़ रूपए का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CORONA BREAKING: बढ़ी चिंता : अब छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना का संक्रमण,10 नए पॉजिटिव मरीजों की आज हुई पहचान, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
CG Purchased Paddy : अब तक 51 लाख 24 हजार 619 टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी
राज्य में धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव जारी है। अब तक 51 लाख 24 हजार 619 टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 38 लाख 57 हजार 479 टन धान का उठाव किया गया है। खाद्य विभाग के सचिव ने मिलर्स को तेजी से धान का उठाव करने के साथ ही कस्टम मिलिंग का चावल नियमित रूप से जमा कराने को निर्देश दिए गए हैं। कस्टम मिलिंग का चावल फिलहाल नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा लिया जा रहा है। 01 जनवरी से एफसीआई में भी सेंट्रल पूल का चावल जमा होने लगेगा। मिलर्स को बीते वर्ष के कस्टम मिलिंग के शेष चावल की मात्रा को भी शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।