मोहम्मद नासिर. बिलासपुर : CG CRIME : लगातार बढ़ते रेल अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रेल पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने जीआरपी एंटी क्राइम टीम (grp anti crime team) का गठन किया था।जिसके बाद भगवान भरोसे चल रहे रेलवे के तमाम गतिविधियों पर निगाहें जमाने के साथ आपराधिक प्रवृत्ति वर्ग पर शिकंजा कसना शुरू किया गया।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : लाखों के गांजे के साथ एक युवक को जीआरपी पुलिस ने दबोचा, कोलकाता से दिल्ली लेकर जा रहा था गांजा
इसी के साथ टीम में सालभर के कार्यवाही के दौरान 52 प्रकरणों में 60 पुरुष आरोपी व 3 महिला आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इनसे मादक पदार्थ गाँजा लगभग 930 किलोग्राम, चोरों से 65 किलो चांदी, मोबाइल, तस्करों से पिस्टल, कारतूस और आबकारी एक्ट मामले में शराब बरामद की गई। जब्त मशरूका की कीमत 1 करोड़ 86 लाख रुपये जीआरपी की ओर से आंकी गयी है।