सर्दियों का मौसम चल रहा है. हम सभी रजाई-कंबल का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ लोग रजाई में मुंह ढककर सोना पसंद करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने से मना किया जाता है, क्योंकि इसके गंभीर नुकसान हो सकते हैं. रजाई या कंबल में मुंह ढककर सोने से दम घुट सकता है, ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है
read more : CG Vidhansabha Winter Session Day 3 : विधानसभा के आखिरी दिन जोर शोर से उठा किसान आत्महत्या का मुद्दा, विपक्ष ने की चर्चा की मांग, प्रस्ताव खारिज होने पर किया वॉकआउट
बढ़ सकती हैं स्किन प्रॉब्लम्स9 problems
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्दियों में मुंह ढककर सोने से स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. रजाई या कंबल के अंदर मौजूद खराब हवा स्किन (Skin) के रंग को काला बना सकता है. इससे स्किन पर रेशेज की समस्या भी हो सकती है. अधिकतर मामलों में लोगों को पता ही नहीं होता है कि मुंह ढककर सोने की वजह से ऐसा हो रहा है. इसलिए तुरंत इस आदत को बदल लेना चाहिए.
किसे सबसे ज्यादा खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लोग जिन्हें अस्थमा, सीओपीडी या सांस की कोई कोई दूसरी बीमारी है तो उन्हें गलती से भी अपना मुंह कवर करके नहीं सोना चाहिए. ऐसे लोगों के लिए यह जानलेवा भी हो सकता है. अस्थमा या इन दूसरी बीमारियों के मरीजों के फेफड़े कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में मुंह ढकने से उन्हें सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. ऐसे में अस्थमा का अटैक भी आ सकता है या सांस फूल सकती है. इसलिए ऐसे मरीजों को कभी भी मुंह कवर करके नहीं सोना चाहिए.
फेफड़ों को हो सकता है नुकसान
मुंह कवर करके यानी ढककर सोने से शरीर में सही मात्रा में फ्रेश ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है. इससे लंग्स पर बुरा असर पड़ता है औऱ दम घुटने या हार्ट अटैक जैसी खतरनाक स्थिति बन सकती है. कई मामलों में तो फेफड़े सिकुड़ने तक लगते हैं. इसलिए सर्दियों में मुंह ढककर सोने से मना किया जाता है.