रायगढ़ : New variants of Corona : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ तेजी से फैल रहा है। यहां आए दिन अलग-अलग इलाकों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। नए वैरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना धीरे धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। जिस संबंध में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर एन मंडावी ने डॉक्टरों की बैठक बुलाकर निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में इन दिनों एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हो गई है। इस तरह रायगढ़ जिले की बात करें तो रायगढ़ में भी 8 एक्टिव केस हैं। सभी पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है और उनकी उचित मॉनिटरिंग के साथ इलाज किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉक्टर मंडावी ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लगभग तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतिदिन 300 लोगों का टेस्ट जिले में हो रहा है जिसके लिए जिला अस्पताल और अर्बन सेंटर रामभांटा में डेक्स लगाए गए हैं। सभी से अपील की गई है कि जिन्हें भी सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो वह जाकर अपना कोविड टेस्ट करवाएं। उन्होंने आगे बताया कि इन दिनों नए वर्ष को लेकर लोगों में अलग-अलग स्थान पर जाकर घूमने के कारण भी कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। दूसरे प्रांत और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से ही व्यक्ति संक्रमित होकर कोविड के नए वेरिएंट का वाहक बन रहे हैं। जिसके लिए स्वयं को सजग होने की आवश्यकता है। समय-समय पर अपना हाथ से सेनेटाइजर से साफ करें और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें।