रायगढ़ : CG NEWS : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना ग्राम में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के बाद पुराना मकान तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, यहां छत के साथ नीचे गिरने से मलबे के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं घटना के दौरान उसके साथ काम कर रहे दो अन्य युवक घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : वैवाहिक समारोह में नैन मटक्का, फिर दुष्कर्म, विवाह की बात आई तो किया इनकार, अब हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, जगदीश उरांव पिता सुकलाल उरांव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम उर्दना बस्ती गुरुवार को सुबह अपने पुराने मकान की छत को तोड़ रहा था। लगातार हथौड़ा मारने से एकाएक छत भरभराकर गिर गई। जिसके नीचे आ जाने से जगदीश उरांव गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना में मृतक का जीजा बबलू और बड़ा भाई रंजीत उरांव भी घायल हुए थे। जिन्हें पार्षद रमेश भगत के बोलेरो वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। बबलू उरांव की स्थिति गंभीर है। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। मौके पर सुनील और तेजराम ने देखकर उन्हें मलबा से बाहर निकाला और घर के अन्य लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया।