सिवनी : MP CRIME : जिले की छपारा वन विभाग की टीम ने फिल्मी स्टाइल में जंगल से सागौन की तस्करी (teak smuggling) करने वाले गिरोह के मंसूबों पर पानी फेर दिया है, बताया जा रहा है कि, जिले के नेशनल हाईवे क्रमांक 44 से लगे घोघरी गांव के जंगल से छपारा वन विभाग की टीम ने सागौन तस्करी के मामले में एक ट्रक को जब्त किया है.
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : जादू टोना के शक में प्रभारी प्राचार्य से मारपीट, VIDEO तेजी से हो रहा वायरल, आप भी देखें
करीब दो लाख रुपए की सागौन की लकड़ी जब्त
बताया जा रहा है, कि जंगल में कूप कटाई का सागौन कटा हुआ रखा हुआ था. जिसे तस्कर ट्रक में लोड कर ले जाने की तैयारी में थे. लेकिन मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी जहां से ट्रक 20 नग सागौन की सिल्ली लोड मिली है. मौके से तस्कर फरार हो गए, वन विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जब्त सागौन की कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है.
वहीं बताया जा रहा है, कि जब वन विभाग की टीम ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी हथियार चमकाते हुए वहां से फरार हो गए. वहीं आरोपियों ने ट्रक में नंबर प्लेट इस तरह से लगवाई है जो कि सामने से दिखाई भी नहीं देती.