रायपुर। SPORTS NEWS : राजधानी रायपुर अग्रसेन धाम में छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग संगठन के सहयोग से खेल विभाग द्वारा 31st जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता ( मेन वूमेन ) का आयोजन 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज रविवार मुख्य अतिथि विधायक मोतीलाल साहू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव राजीव मेहता ने की तो वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल एवं छग फेंसिंग महासचिव बशीर अहमद खान मौजूद रहे।
राजधानी में आज से 31वीं जूनियर नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर के 26 राज्यों के लग भग 800 खिलाड़ी व अधिकारी शामिल हूए है। यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ और ओलिंपिक एसोसिएशन एवं फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। पूरे स्पर्धा में 120 पदकों के लिए टीम एवं व्यक्तिगत मुकाबलों का रोमांच होगा, कई बड़े उलट – फेर देखने को मिलेंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों ने मार्च पाथ कर अपने अपने राज्यों का प्रत्यानिधित्व किया। प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 283 बालक एवं 253 बालिका खिलाडी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में कई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी भी शामिल हूए है। प्रतियोगिता के शुरुआत में दो दिन व्यक्तिगत मुकाबले खेले जायेंगे तथा व्यक्तिगत मुकाबले की रैंकिंग के आधार पर टीम मुकाबले खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में 120 पदकों के लिए खिलाड़ी संघर्ष करेंगे और प्रतियोगिता के आधार पर जूनियर टीम इंडिया का सेलेक्शन भी किया जाएगा।
छग टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने खेलों के विकास हेतु खेल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की औरकहा कि राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग संगठन के तत्वाधान में खेल विभाग द्वारा जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। यहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। खिलाड़ियों को इनका लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही श्री होरा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकमनाएं दी है।