फिंगेश्वर : गरियाबंद ज़िले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, नए साल के पहले दिन फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रजकट्टी में गैस रिसाव से हुए ब्लास्ट में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, घटना उस वक्त हुआ जब महिला सुबह खाना बनाने किचन में गई लेकिन महिला को जरा भी भनक नहीं थी कि कमरे के अंदर गैस रिसाव हो रहा है, महिला ने जैसे ही गैस जलाने माचिस या फिर लाइटर जलाया तब अचानक आग धधक उठा और जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में 55 वर्षीय लता विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल गए और देखा की कमरे के अंदर से धुआं निकल रहा है, किचन के बगल के कमरे में सो रहे परिजन जब उठे तब आनंद-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया गया और महिला को किचन के अंदर से बाहर निकाला गया।
बता दे कि जहां किचन था वहां से लगे एक कमरे में महिला का पूरा परिवार था और अन्य परिवारों की इस घटना में बाल बाल जान बची है, फिंगेश्वर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।