कोरोना (Corona) की बढ़ रही रफ्तार से एक बार फिर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ गई है. अब तक रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है । साल के पहले दिन आज रायगढ़ जिले में काेरोना के 30 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है.
read more : New variants of Corona : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर CMHO ने बुलाई औचक बैठक
आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.42 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में 3534 सैंपलों की जांच में 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।प्रदेश के 04 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में आज से जिला दुर्ग से 9, रायपुर से 4 मानपुर-मोहला-चौकी से । एवं कांकेर से 01-01 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
महामारी के बारे में जागरूकता दूसरी सबसे अच्छी चीज़ है जिसे बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। सरकार और अन्य निकाय इस महामारी के बारे में समाचार और जानकारी को यथासंभव प्रचारित और प्रसारित कर रहे हैं ताकि लोगों में इसकी जटिलता पैदा हो और निवारक उपायों का पूरी तरह से पालन किया जा सके।
इस कठिन समय से आसानी से और सुरक्षित रूप से निकालने में मदद करेगा।
- अलगाव – सुरक्षित रहने की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी सामाजिक जोखिम से बचना है
- स्वच्छता – जरूरत की इस घड़ी में शरीर और आस-पास की सफाई आवश्यक है
- व्यक्तिगत स्वच्छता – साफ हाथ और हमारे चेहरे की त्वचा को लगातार छूने से बचना एक प्रभावी उपाय है
- दूरी बनाए रखना – न्यूनतम 1 मीटर की दूरी बनाए रखते हुए शारीरिक संपर्क से बचना आवश्यक है। इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए छींकते या खांसते समय मास्क का उपयोग/मुंह ढंकना अनिवार्य है।