रायपुर । CG CORONA UPDATE; आज से ठीक 2 साल पहले दुनिया में कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी. इसकी शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी, जिसकी वजह से पूरी दुनिया अस्त-व्यस्त हो गई. हालांकि अब इसका प्रकोप काफी हद तक खत्म हो चुका है और दुनिया अपने पुराने ढर्रे पर चल रही है. इसके बाद भी कोरोना के नए-नए वैरिएंट ने समय-समय पर टेंशन बढ़ाई थी
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 71 हो गई गई। स्वास्थ्य विभाग ने कल 31 दिसंबर को 1160 सैंपल की जांच की थी। इनमें से 8 केवल एक ही जिले रायगढ़ से मिले। इन्हें मिलाकर कुल 71 सक्रिय मरीज हो गए हैं।स्वास्थ्य विभाग ने कल अपने बुलेटिन में बताया कि छत्तीसगढ़ में 1160 सैम्पलों की जांच हुई। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.69 प्रतिशत है। प्रदेश के 1 जिले से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।