रायपुर/ बिलासपुर। CG NEWS : हिट एंड रन नए कानून के विरोध पुरे देश में देखने को मिल रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ में इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। रायपुर और बिलासपुर में बस और ट्रक चालकों ने आज काम बंद हड़ताल कर दिया है। जिससे बस और ट्रकों के पहिए थम गए हैं। रायपुर में बस स्टैंड में बसों को रोककर ड्राइवर विरोध कर रहे है। वहीं ट्रक ड्राइवरों ने राजधानी के रिंग रोड नंबर 4 को जाम कर दिया है। ड्राइवर सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। बसों और ट्रकों के पहिए थमने से आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। बसों के नहीं चलने से यात्री परेशान हो रहे है। वहीं प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना है कि हमारी मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले। एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने पर कानून में किए जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे, तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है।
वहीं बिलासपुर में भी हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक बस चालक काम बंद कर सड़क में उतर गए। तिफरा न्यू बस स्टेंड के पास प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया और कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने लाठी बरसाते हुए प्रदर्शनकारियों को सड़क से खदेड़ दिया। हालांकि, इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन जारी है। उन्होंने ने काम बंद रखने का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है, जब तक नए कानून को वापस नहीं लिया जाता है, उनका विरोध जारी रहेगा।
बता दें कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है।