KORBA : CG NEWS : कोरबा के अमरैया रामनगर बाईपास से नया मामला सामने आया है जहां दो युवक खुद को क्राइम ब्रांच के सदस्य होने व उससे जुड़े होने के साथ सात रामनगर शराब भट्टी के पास अवैध वसूली कर रहे थे। कोई संदेह न कर सके इसलिए उन्होंने अपने पास वॉकी-टॉकी भी रखा हुआ था। उनके तौर तरीके पर एक व्यक्ति ने विश्वास ना कर के असली पुलिस को इसकी जानकारी दी । कुछ देर में यहां पहुंची मानिकपुर पुलिस ने कार्रवाई की और कथित फर्जी क्राइम ब्रांच के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि फर्जी पुलिस वालों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी सहित कई धाराओं में अपराध पंजीबद किया गया है। पुलिस ने इसे अपने लिए सफलता माना है और उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में अपराधों का खुलासा इसी अंदाज में होता रहेगा।