बिलासपुर। CG NEWS : नए साल के जश्न के बीच एक युवक ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। न्यायधानी के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद में किराए का मकान लेकर पीएससी की तैयारी कर रहे एक विद्यार्थी ने 31 दिसम्बर की शाम फांसी के फंदे पर लटककर दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ निवासी विशाल प्रधान ने अंतिम बार 31 दिसम्बर को अपने पिता से फोन पर बातचीत भी किया था। उसके बाद उसने उसी दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी। देर शाम तक जब विशाल अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने संदेह के आधार पर जब दरवाजा तोड़ा तो विशाल कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते हुए नजर आया। जिसके बाद उसे तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।