रायपुर। CG CABINET MEETING UPDATE : विष्णुदेव साय कैबिनेट (Vishnudev Sai Cabinet) की अहम बैठक नये साल में 2 जनवरी यानि आज नहीं कल होगी। साय कैबिनेट की ये पहली विस्तारित बैठक होगी। हालांकि इससे पहले जो दो कैबिनेट हुई थी, वो संक्षिप्त बैठक थी। मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम की मौजूदगी में हुई पहली कैबिनेट में 18 लाख गरीबों को पक्का मकान देने के वादे पर मुहर लगायी गयी थी, जबकि दूसरे कैबिनेट में अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गयी थी।
मंत्रियों के शपथ और विभागों के बंटवारे के बाद ये पहली कैबिनेट होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मोदी की गारंटी और मिशन 100 डेज को लेकर अहम फैसले होंगे। चर्चा है कि PSC घोटाले की सीबीआई जांच पर भी कैबिनेट की हरी झंडी बैठक में मिलेगी। साथ ही कुछ अन्य फैसलों पर भी कैबिनेट की मुहर लगेगी। वहीं धान खरीदी की तारीख में बढोत्तरी पर भी फैसला लिया जा सकता है।आपको बता दे 25 जनवरी से 25 मार्च तक अयोध्या प्रदेशवासियों के अयोध्या दर्शन पर भी निर्णय लिया जाएगा । राजिम कुंभ और अयोध्या में रामलला के दर्शन सहित प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन योजना और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर भी चर्चा संभव है ।