सत्येन्द्र सोनी : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर : CG NEWS : केंद्र सरकार की नई योजना सड़क दुर्घटना कानून को लेकर देश भर में हड़ताल का माहौल बनते नज़र आ रहा है, जहां देश भर में परिवहन बंद पड़ने की वजह से देश की परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है।
आम आदमी से लेकर सरकारी संस्थाओं में भी इसका भारी प्रभाव पड़ते देखा गया है। जहां एक ओर ड्राइवर संघ इस कानून के विरोध में हड़ताल पर बैठा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ़ लोगों में परिवहन बंद पड़ने की वजह से अराजकता सा आलम देखा जा रहा है, आज एमसीबी जिले के सारे पेट्रोल पंपों में तेल के कमी होने के कारण कई पेट्रोल पंप बंद पड़ गए, और जिन पेट्रोल पंपों में थोड़ी बोहोत उपलब्धता थी वहां भारी भीड़ को परेशान होते देखा गया।
लोगों का कहना है कि इस नए कानून से आमजनता को परेशानियों का ही सामना करना पड़ रहा है, यह नियम सभी पर लागू है, अब देखना यह होगा कि इस नए कानून में केंद्र सरकार कोई बदलाव लाती है या लोगों को आगे भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।