सक्ती। CG NEWS : ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर आम आदमी की जेब पर पड़ता दिख रहा है तो वही हड़ताल से आवश्यक वस्तुओं की किल्लत देखने को मिल रही है। इस बीच सक्ती नगर के पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। जानकारी मुताबिक भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर सात लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। इस संशोधन का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। नये नियम आने के बाद भारी वाहन चालक अपनी नौकरियां छोड़ रहे हैं। अब कानून में संशोधन होने से ड्राइवरों की कमी होने लगी है। ड्राइवरों की परेशानी की तरफ सरकार का ध्यान नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान रोड ट्रांसपोटर्स और ड्राइवरों का है। ऐसे में यह हड़ताल की जा रही है।
विदित हो कि नए हिट एंड रन कानून के विरोध में देश भर के ट्रक ड्रायवर हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल से आवश्यक वस्तुओं की किल्लत शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल की वजह से पेट्रोल पंपों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। यही हाल रहा तो सक्ती शहर में पेट्रोल-डीजल की कमी भी हो सकती है। बस स्टैण्ड में बसों की और कई जगहों पर ट्रको की कतारें लगी हुई हैं। यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन बस ड्राइवर चलने को तैयार नहीं है। जानकारी के मुताबिक देशभर में तीन दिनों की हड़ताल बुलाई गई है। ट्रक ड्राइवरों की इस हड़ताल का असर आम आदमी की जेब पर पड़ता दिख रहा है। हड़ताल की वजह से खाद्यान्न, दवाईयां और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की किल्लत सामने आ रही है।