AMBIKAPUR : CG NEWS : अम्बिकापुर से खबर आयी है जहा सरगुजा जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर 27 जंगली हाथियों ने डेरा जमा लिया है। नेशनल हाईवे 43 सड़क होने की वजह से राहगीरों का भी आना-जाना लगा हुआ है साथ ही लोग भी हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। वही अंबिकापुर वन परिक्षेत्र व लुंड्रा परिक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में होने की वजह से दोनों परिक्षेत्र के वन विभाग की टीम हाथियों को रिहायशी क्षेत्र से दूर करने के प्रयास में जुटी है। मौके पर जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है जिससे कि, किसी भी तरीके से कोई अप्रिय घटना न घटे। बहरहाल जिले में लगातार पेड़ों की कटाई से जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों के लिए रहवास का क्षेत्र अब दिखाई नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से जंगली हाथियों का डेरा अब शहर की ओर रुख करने लगा है।