काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने रोजगार समाचार (23-29 दिसंबर), 2023 में 444 सेक्शन ऑफिसर (एसओ) और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किया है
read more : GST Council : पेन्सिल शार्पनर सहित इन चीज़ो पर घटा GST रेट
परीक्षा आयोजित कराने वाली ऑथरिटी, सीएसआईआर एग्जाम को तीन फेज में आयोजित करेगी. फेज 1, फेज 2 और कंप्यूटर प्रॉफिशिएंसी एग्जाम. जो लोग तीनों फेज से गुजरेंगे उन्हें सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के रूप में भर्ती किया जाएगा. भर्ती का टारगेट इस भर्ती अभियान के माध्यम से 444 वैकेंसी भरना है.
इन पदों पर भर्ती
टारगेट भर्ती अभियान के माध्यम से 444 वैकेंसी को भरना है. इनमें से 76 वैकेंसी सेक्शन ऑफिसर पद के लिए आरक्षित हैं, और 368 वैकेंसी सेक्शन ऑफिसर पद के लिए आवंटित की गई हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले उम्मीदवारों को सीएसआईआर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए डिटेल नोटिफिकेशन पीडीएफ को देखना होगा.
CSIR SO ASO Recruitment 2023 Important Dates
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 8 दिसंबर, 2023
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 8 दिसंबर, 2023
- आवेदन करने की आखिरी तारीख: 12 जनवरी, 2024
- एग्जाम की तारीख: फरवरी 2024 (अस्थायी)