जापान में सोमवार को दर्जनों के भूकंप के झटके आ चुके हैं, जापान के उत्तर-पश्चिमी तट पर नोटो प्रायद्वीप में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हैं. सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा और सड़कें उखड़ गई हैं
read more : PM Modi Japan Visit: जापान के लिए रवाना हुए PM मोदी, अपने दोस्त शिंजो आबे की अंतिम विदाई में होंगे शामिल
सोमवार को आएग 7.6 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से वजीमा शहर में लगी आग जो कि 100 घरों और बिल्डिंग्स में फैल गई थी, उसे बुझाने में दमकलकर्मी जुटे रहे. यहां के निवासियों को जापान के समुद्र तट पर लगभग पूरी लंबाई में सुनामी की संभावना को लेकर सतर्क रहने को कहा गया था, हालांकि बड़ी सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया गया था.
अभी तक, भूकंप के बाद वजीमा में सबसे ऊंची सुनामी 1.2 मीटर या 4 फीट की रिकॉर्ड की गई है. टोक्यो के उत्तर-पश्चिम में करीब 315 किलोमीटर (195 मील) क्षेत्र के बड़े हिस्से के निवासियों से तट से दूर ऊंची जगहों पर चले जाने और चेतावनी हटने तक वहीं रहने के लिए कहा गया है.
33,000 घर अंधेरे में डूबे
भूकंप की वजह से कुछ ट्रेन सेवाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है, सुरक्षा कारणों से पावर प्लांट्स को बंद कर दिया गया, सड़कें उखड़ने की वजह से एक एयरपोर्ट रनवे को भी बंद कर दिया गया है. मोबाइल फोन सर्विसेज पर भी असर पड़ा है. होकुरिकु इलेक्ट्रिक के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक लगभग 33,000 घरों में बिजली नहीं थी. भूकंप ने क्षेत्र के कई पावर प्लांट्स को प्रभावित किया