ईरान में जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो विस्फोटों होने की सूचना है। इस विस्फोट में कम से कम 73 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। इसके अलावा 171 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की बरसी पर बुधवार को ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास तेजी से दो विस्फोट सुने गए। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं।सरकारी प्रसारक इरिब ने कहा कि दक्षिणी शहर करमान में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास एक जुलूस में हुए विस्फोटों में 171 लोग घायल हो गए। इसमें करमन के डिप्टी गवर्नर का हवाला देते हुए कहा गया कि यह एक “आतंकवादी हमला” था।
पहला विस्फोट सुलेमानी की कब्र से 700 मीटर दूर हुआ
ईआरएनए ने कहा कि पहला विस्फोट सुलेमानी की कब्र से 700 मीटर दूर हुआ था, और दूसरा एक किलोमीटर (0.6 मील) दूर पर हुआ था। इस घटना के बाद कासिम सुलेमानी की कब्र पर भारी फोर्स तैनात किया गया है। ऑनलाइन प्रसारित एक वीडियो में सड़क पर कई शव दिखाई दे रहे हैं।