रायगढ़ : CG CRIME : जिले में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने और सीमावर्ती राज्य से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में साइबर सेल और पुलिस की टीम ने रेड मार कार्रवाई करते हुए आरोपी टीकाराम पटेल निवासी कांटाहरदी की अवैध महुआ शराब बनाने की होममेड फैक्ट्री पर रखे 1040 किलो महुआ जब्त कर नष्टीकरण किया गया। 105 किलो गुड, इलेक्ट्रानिक तराजू, शराब बनाने के बर्तन इत्यादि को भी जब्त किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME : मां बेटे का रिश्ता हुआ शर्मसार: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां की सिर पटक-पटक कर ले ली जान, कातिल गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व पुलिस को ग्राम कांटाहरदी के टीकाराम पटेल के विरूद्ध मकान अंदर अवैध रूप से महुआ शराब बनाने और बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और दीवार में सुराग करके अंदर प्रवेश किया। जहां टीकाराम पटेल एक अलग से रूम तैयार कर रूम में एक्जास्ट लगाकर महुआ शराब बनाने होममेड मशीनें रखा हुआ था। पुलिस टीम ने पूरे फैक्ट्री की तलाशी ली गई। जहां बड़े पैमाने पर जमीन अंदर ड्रम को गाड़ कर शराब तैयार करने महुआ पास को सड़ाया जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से तैयार किया हुआ 120 लीटर महुआ शराब कीमत करीब 12000 रूपए, शराब बनाने का बर्तन, मशीन, 26 बोरी महुआ पास कुल 1040 किलो, 07 कार्टुन में रखा 105 किलो गुड, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक छोटा तराजू और बाट को जब्त किया है।
आरोपी टीकाराम पटेल पिता खेलकुमार पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी कांटाहरदी थाना कोतरारोड़ में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। विगत दिसंबर माह का आंकड़ा देते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि 320 प्रकरणों में 321 आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। जिसमें 610 लीटर देशी, अंग्रेजी, महुआ शराब जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,11,120 रुपए है । वर्ष 2024 में भी इसी प्रकार अवैध शराब पर कार्रवाई जारी रहेगा।