ऑयल इंडिया लिमिटेड ने वर्कपर्सन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैेकेंसी के तहत, कुल 421 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओआईएल की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क है, जिसमें जीएसटी और भुगतान गेटवे/बैंक शुल्क शामिल नहीं है। यह ऑनलाइन आवेदन शुल्क नॉन-रिफंडेबल है। इसके अलावा, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग व्यक्तियों/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ओआईएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा
उम्मीदवार, जो निर्धारित तिथि तक इस विज्ञापन/अधिसूचना में दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए बुलाया जाएगा। इस सीबीटी टेस्ट के लिए एससी/एसटी/बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (जहां भी आरक्षण लागू हो) के लिए न्यूनतम क्वालिफाई मार्क्स 40% अंक होंगे। वहीं, अन्य के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 50% अंक होंगे। अंतिम चयन केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता क्रम में किया जाएगा।
बता दें कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। यह टेस्ट द्विभाषी यानी अंग्रेजी और असम में होगा। परीक्षा की कुल अवधि 02 (दो) घंटे होगी।