गुना जिले के चर्चित आत्माराम पारदी हत्याकांड मामले निलंबित एसआई पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है, दरअसल निलंबित SI रामवीर कुशवाह की गिरफ्तारी पर डीजीपी ने 30 हज़ार का इनाम घोषित किया है ।
यह था मामला-
गुना के धरनावदा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कनेरा का आत्माराम पारदी 9 जून 2015 को गायब हो गया था। उसके गायब होने के मामलें में उसकी बूढ़ी मां अप्पी बाई व रिश्तेदारों सुलोचना आदि ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने उसे गोली मार दी और फिर उसे गाड़ी में डालकर कही ले गए, उसके बाद से आत्माराम का कुछ पता नहीं चला, परिजनों ने पुलिस पर आत्माराम की हत्या करने का आरोप लगाया था।
SI की कार का फर्जी पंजीयन करने पर गिरी गाज
बर्खास्त SI की कार का फर्जी पंजीयन करने पर गिरी गाज। गुना के तत्कालीन आरटीओ मधु सिंह और क्लर्क बादाम सिंह के खिलाफ केस दर्जवहीं धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज के लिए धारा 420, 467 के तहत केस दर्ज किए गया है ।