शाजापुर। शाजापुर जिला मुख्यालय से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ड्राइवर संगठन से बैठक कर रहे थे तभी उन्होंने गुस्से में आकर एक ड्राइवर को लताड लगाई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि तुम्हारी क्या औकात है तब ड्राइवर ने भी कहा था कि हम हमारी औकात के लिए ही लड़ाई लड़ रहे हैं जिस पर वीडियो ने पूरे प्रदेश में जमकर बवाल मचाया जिसके बाद कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने रात में एक वीडियो मीडिया को जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी इंटेंशन किसी को आहत पहुंचाने की नहीं थी वह व्यक्ति 3 तारीख के बाद मांग नहीं मानने पर किसी भी लेवल पर जाने की बात कर रहा था जिस पर गुस्सा आया और मेने कहा कि तुम्हारी इतनी औकात है कि तुम शहर की शांति बिगाड़ दोगे।
ड्रायवर्स और उनके संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की बैठक चल रही थी बैठक में एक व्यक्ति द्वारा बार-बार 03 जनवरी 2024 के बाद किसी भी लेवल पर जाने की बात कहीं जा रही थी जिस पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने उसे शांत करने के लिए थोड़े तल्ख लहजे में यह बात कही है, बात किसी को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं कही गई थी। वह व्यक्ति बार-बार बैठक में खड़े होकर चर्चा में व्यवधान उत्पन्न कर रहा था।
https://x.com/collectorshajap/status/1742228075470110952?s=20
कानून व्यवस्था को तोड़ने नहीं देंगे
उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह व्यक्ति बार-बार बैठक में खड़े होकर चर्चा में व्यवधान उत्पन्न कर रहा था। कलेक्टर ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचना नहीं था। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी को भी कानून व्यवस्था को तोड़ने नहीं दिया जायेगा। आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था में व्यवधान निर्मित नहीं होने देंगे। कानून तोड़ने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।