मोहम्मद नासिर. बिलासपुर : CG CRIME : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, यहाँ बुजुर्ग से गैस सिलेंडर केवाईसी (gas cylinder kyc) करने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी है। पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG VIDEO : बोर से निकल रही ज्वलनशील गैस, माचिस जलाते ही लग रही आग, लोग हैरान, देखें वीडियो
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक, गोंड़पारा निवासी अशोक गुलहरे गैस कनेक्शन रजिस्ट्रेशन के लिए अपने सम्बंधित एजेंसी में फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया, जिसके बाद बुजुर्ग ने गूगल में एचपी गैस एजेंसी का नंबर खोज कर उसमें फोन लगाया।
इसके बाद ठग गिरोहों ने बुजुर्ग को जाल में फंसाकर पहले 10 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया उसके बाद धीरे से उनसे आधार,पासबुक व एटीएम सहित अन्य दस्तावेज लेकर उनसे एप डाऊनलोड करवा कर उनके खाते से 4लाख 99हजार 999 रुपये पार कर दिए। फिरहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है।