बस्तर : CG Naxalite surrendered : नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर डिप्टी कमाण्डर निलेष वंजाम ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित माओवादी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये ईनाम घोषित है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल:आत्मसमर्पित नक्सली को अगवा कर उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका मिला शव
बता दें कि, छत्तीसगढ़ दन्तेवाड़ा बस्तर IG सुंदर राज पी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार व दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में बेचापाल पंचायत मिलिषिया डिप्टी कमाण्डर निलेष वंजाम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
अब तक 167 ईनामी माओवादी सहित 655 नक्सलियों ने किया सरेंडर
CG Naxalite surrendered : आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। अब तक 167 ईनामी माओवादी सहित कुल 655 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।