बिलासपुर। CG VIDEO : जिस बोरिंग से पानी निकलना चाहिए उससे ज्वलनशील गैस निकल रही है ऐसे – में लोग हैरान परेशान हैं। जिले के विकासखंड बिल्हा अंतर्गत एक गांव में उस वक्त खलबली मच गई जब बीते चार दिन पूर्व किए गए एक बोर से पानी की जगह ज्वलनशील गैस निकलने की जानकारी गांव में आग की तरह फैली। जिसकी सूचना संबंधित पीएचई विभाग के साथ ही थाना सिरगिट्टी को दी गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे विभागीय अधिकारी जांच करते हुए पानी का सेम्पल – जांच के लिए अपने साथ ले गए है।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत पोड़ी स्थित मिडिल स्कूल समीप ही नलजल योजना के लिए पानी टंकी का निर्माण करवाया गया है जिसमे पानी की सप्लाई देने कुछ दिन पहले ही वहां बोर कराया गया है। जिस पर टोपी भी लगा दी गई है परन्तु स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को वहां किसी प्रकार के गैस की बदबू आने लगी। चार दिन बीतने के बाद भी बदबू खत्म नहीं होता देख इसकी जानकारी ग्राम के सरपंच विजय बन्दे के द्वारा संबंधित विभाग सहित थाना सिरगिट्टी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर को बास से घेरा कर बोर की बारिकी से जांच की। वहीं बोरिंग से ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को दूर रहने की हिदायत दी। विभाग द्वारा बोर का पानी जांच के लिए अपने साथ ले जाया गया है।
CG VIDEO : बिलासपुर के बिल्हा में बोर से निकल रही ज्वलनशील गैस, माचिस जलाते ही लग रही आग, लोग हैरान#cgviral #ViralVideos #bilaspur #bilha #fireinborewell pic.twitter.com/uwO6ICfi0n
— Neeraj Gupta (@NeerajG43770637) January 4, 2024