ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे समारोह में धमाकों से मरने वालों की संख्या 103 तक पहुंच गई है. वहीं, 141 लोग घायल हैं.। करमन प्रांत में हुए इन धमाकों को ईरान ने ‘आतंकवादी हमला’ बताया है। ये विस्फोट करमन में क़ासिम सुलेमानी की मौत की चौथी बरसी के दौरान हुए। 3 जनवरी, 2020 को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी.
read more : CG BREAKING : केंद्रीय मंत्री Smriti Irani जगदलपुर पहुंचीं, परिवर्तन यात्रा में होंगी शामिल
करमन धमाकों के बाद देश में गुरुवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. साथ ही करमन प्रांत में तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। ख़बर के अनुसार ईरान की संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग और विदेश नीति समिति ने इस हमले के सभी पहलुओं की जांच के लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल करमन प्रांत भेजने का फ़ैसला किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि धमाके के बाद लोगों की मदद में लगे तीन पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई. वहीं, कुछ अन्य मीडिया सूत्रों के हवाले से इरना ने लिखा है कि हमले में चार पुलिसकर्मियों की जान गई है.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
ईरान के राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा संगठन के प्रवक्ता बाबाक येक्टा परास्ट ने कहा है कि विस्फोटों में मारे गए लोगों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने टेलीफोन पर सरकारी टेलीविजन को बताया कि हमें जो जानकारी मिली है, उससे पता चलता है कि कई घायल बहुत गंभीर हालत में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ती है तो आपातकालीन सेवा हेलीकॉप्टर मरीजों को करमान से राजधानी तेहरान के अस्पतालों में ले जाने के लिए तैयार हैं।