रायपुर । शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में दिनांक 03, 04 एवं 05 जनवरी 2024 को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल उपस्थित रहीं। साथ ही साथ डॉ. शंपा चौबे, डॉ. जे.एन. वर्मा, डॉ. मनीषा महापात्र, डॉ. मधुलिका अग्रवाल, डॉ. प्रेमलता तिवारी, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. सीमा खान, डॉ. कल्पना लांबे व समस्त प्राध्यापक गण, अधिकारी गण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
read more : CG CRIME NEWS : जीजा ने नाबालिग साली के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
प्राचार्य मैडम द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को खेल-कूद के प्रति उत्साहवर्धन किया गया। इस 03 दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम दिवस कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज व टेबल टेनिस आयोजित किया गया। कबड्डी में प्रथम स्थान पर पी.जी. डिप्लोमा योग एवं द्वितीय स्थान पर बी.एस.सी. की छात्राएं रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जाह्नवी नेताम एवं द्वितीय स्थान पर दिशा साहू रही। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोक्षिता शर्मा एवं द्वितीय स्थान पर धनलक्ष्मी रही। टेबल टेनिस में प्रथम स्थान पर निधि डोंगरे एवं द्वितीय स्थान पर दिशा साहू रही।
खो-खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
द्वितीय दिवस में खो-खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खो-खो में प्रथम स्थान पर बी.पी.एड एवं द्वितीय स्थान पर योग की छात्राएं रही। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पर बी.पी.एड. एवं द्वितीय स्थान पर बी.ए. की छात्राएं रहीं।
तृतीय दिवस में गोला फेंक, भाला फेंक, तवा फेंक, ऊँची कूद, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़ एवं विशेष छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर द्वारा दिया गया।